top of page

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

  • Writer: Ritu Chowdhary
    Ritu Chowdhary
  • Jan 2
  • 1 min read


This #SlowSunday, I’m sharing a timeless and inspiring Hindi poem by Harivansh Rai Bachchan, which is my favorite, "कोशिश करने वालों की हार नहीं होती" that reminds us: persistence and effort never go unrewarded. For those who don’t understand Hindi, here’s the essence: “The boat doesn’t cross the river by fearing the waves, and those who keep trying never truly fail.”


So today, take a moment to reflect: What’s your wave? Don’t give up—success comes to those who rise, try again, and keep moving forward!


लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,

चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।।


मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,

चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।


डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,

जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,

बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।।


मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।


असफलता एक चुनौती है,

इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गई,

देखो और सुधार करो।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।।


कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।


 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page